Home उत्तराखंड पोस्टर और बैनर के माध्यम से पुलिस ने ’ऑपेरशन मुक्ति भिक्षा नहीं,...

पोस्टर और बैनर के माध्यम से पुलिस ने ’ऑपेरशन मुक्ति भिक्षा नहीं, शिक्षा दे’ पर चलाया जागरूकता अभियान

71
0

 

चमोलीः ’बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत आमजनमानस को किया गया जागरूक’ ’जनपद में पुलिस ऑपेरशन मुक्ति भिक्षा नही शिक्षा दें के तहत उत्तराखंड में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु 01 अगस्त से 2 माह का ष्आपरेशन मुक्तिष् अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में ऑपेरशन मुक्ति टीम द्वारा गोपेश्वर नगर क्षेत्र में नया बस अड्डा,जीरो बैंड,लिसा बैंड आदि स्थानों पर पोस्टर, पम्पलेट, चिपकाकर स्थानीय लोगों को बाल भिक्षावृत्ति व मानव तस्करी का उन्मूलन कर शिक्षित समाज को स्थापित करने हेतु जागरूक किया गया। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान देते हुए अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस के आपातकालीन नंबरों(1090/112) पर सूचित करने की अपील की गई।