चमोली: साइबर अपराध और सोशल मीडिया विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा उतराखण्ड पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल जज सीनियर सिमरन जीत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,
इस दौरान बच्चो द्वारा स्वागत गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए,
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं साइबर अपराध को लेकर जानकारियां दी गयी और जागरूक किया गया,
सीनियर अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल ने जीवन को लेकर अनुभव बताया और बच्चो को आज के इस विकसित व्यवस्थाओं में खुद को कैसे सकारात्मक रखा जाय समाज के बुरे चीजों का प्रभाव से कैसे बचा जाए।
पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह ने बच्चो को साइबर अपराध और सोशल मीडिया से ठग्गी की जानकारियां दी, वर्तमान समय मे जनपद पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए सेल बनाये गये हैं, जागरूक कैसे रहना है क्या नही करना है जिससे इस तरह के अपराध से बचा जा सके। इन अपराधों के प्रावधान क्या हैं इस सब पर जानकारी दी।
सीनियर सिविल जज /विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर ने बच्चो को सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं की बारीकियां की जानकारी दी,
उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ आम जीवन के हर पहलू की जानकारी ज्ञान सोशल मीडिया पर मिल जाती है, सोशल मीडिया के जितने सकारात्मक पहलू हैं उतने ही उसके नकारत्मक प्रभाव भी है, हमे उन नकारतमक प्रभाव से कैसे बचना है इस बात के लिए जागरूक रहने की जरूरत है,
साइबर अपराध आज कई लोगों के लिए समाज को बिगाड़ने लोगो को ठगने का एक जरिया बन गया है, इन सब अपराधों से जागरूक रहकर बचा जा सकता है,
वही उन्होंने विधिक प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली सेवाओ की जानकारी दी,
इस दौरान हेमलता, प्रभा रावत विनोद रावत, विद्यालय प्रधानध्यापकिया अरुणा रावत
कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर बिष्ट द्वारा किया गया।