Home राजनीति किसान महाकुंभ में अग्निपथ सहित 21 प्रस्ताव पारित।

किसान महाकुंभ में अग्निपथ सहित 21 प्रस्ताव पारित।

31
0

हरिद्वार: जनपद में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय किसान महाकुंभ का आज समापन हो गया है। देश भर से आए किसानों के साथ मंथन करने के बाद 21 प्रस्ताव पारित किए गए हैं। किसान महाकुंभ में पारित 21 प्रस्तावों में अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर सभी प्रस्तावों को लागू करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है।
– हरिद्वार में 03 दिन से चल रहे किसान महाकुंभ का आज समापन हो गया है। महाकुंभ में अग्निपथ सहित कुल 21 प्रस्ताव पारित किए गए हैं। आज महाकुंभ के तीसरे दिन सबसे पहले किसानों ने लाल कोठी से रोड़ी बेलवाला मैदान तक पैदल मार्च निकालकर अग्निपथ योजना का विरोध किया, उसके बाद एक सभा को संबोधित कर 21 प्रस्ताव सर्व समिति से पास किए गए। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इन प्रस्तावों को पास करने की मांग की गई। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि किसान महाकुंभ में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, किसानों को मुफ्त बिजली देने, ब्याज मुक्त ऋण देने, एमएसपी लागू करने, एनजीटी के नियमों में किसानों को छूट देने, पहाड़ी राज्यों के लिए अलग से कृषि नीति बनाने, आदिवासियों के कल्याण के लिए योजना बनाने सहित 21 प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इस बार इन 21 प्रस्तावों में युवाओं द्वारा किया जा रहा अग्निपथ योजना का विरोध का समर्थन करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है। इस मौके पर राकेश टिकैत ने अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं से हिंसक प्रदर्शन करने से बचने की अपील की है, उन्होंने कहा कि देश में युवा अग्निपथ का विरोध कर रहे हैं जो हिंसक नहीं होना चाहिए, कुछ पॉलिटिकल लोग इसे हिंसक बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं से हिंसक धरना प्रदर्शन से बचने की अपील की है ।