Home उत्तराखंड धौली गंगा के जल स्तर बढ़ने से बहा भँग्युल गांव को...

धौली गंगा के जल स्तर बढ़ने से बहा भँग्युल गांव को जोड़ने वाला पैदल पुल।

112
0
फाइल फोटो भँग्युल पुल

जोशीमठ:
बीती 7 फरवरी को तपोवन में आई आपदा के बाद भँग्यूल गांव के लोगो के आपदा के जख्म भरे भी नही थे, कि धौली गंगा का आज फिर जलस्तर बढ़ने से भँग्यूल गांव को देश दुनिया से जोड़ने वाला लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 माह पहले बनाया गया एक मात्र झूला पुल फिर बह गया है।जिससे भँग्यूल गांव का एक बार फिर देश दुनियां से संपर्क टूट गया है।

बता दे कि चमोली में बीते कल से ही लगातार बारिश हो रही है।बारिश से कई नदियों और नालों का भी जलस्तर बढ़ा है।रैणी गाँव के पास ऋषिगंगा के जलस्तर में भी व्रद्धि हुई है।साथ ही धौलीगंगा का जलस्तर बढ़ने से भँग्यूल गांव को जोड़ने वाला झूला पुल भी बह गया है।

विदित हो कि बीती 7 फरवरी को भी भँग्यूल गांव को जोड़ने वाला झूला पुल आपदा की भेंट चढ़ गया था।जिसके बाद गांव के लोगो अपने घरों में ही कैद हो गए थे।उस दौरान गांव के लोगो की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों की आवाजाही के लिए धौलीगंगा पर लोनिवि के द्वारा पुल बनने तक ट्राली लगाई गई थी।2 माह पूर्व लोनिवि के द्वारा धौलीगंगा पर झूला पुल भी बना दिया गया था।लेकिन आज धौली गंगा के उफान पर आने से पुल बह गया है।