Home उत्तराखंड आप के साथ यूथ फाउंडेशन ने गाँव गाँव जा कर बांटे मास्क...

आप के साथ यूथ फाउंडेशन ने गाँव गाँव जा कर बांटे मास्क ओर ऑक्सिमिटर

35
0

आम आदमी पार्टी और यूथ फाउंडेशन ने आज जाख क्षेत्र में जाकर मास्क, सेनेटाइजर के साथ ऑक्सीमीटर और थर्मल सकैनिंग कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जिसमे पार्टी के संगठन मंत्री अनूप चौहान, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ महामंत्री ओम प्रकाश मिश्रा, विधानसभा सोसिअल मीडिया प्रभारी कमलेश नेगी, युवा नेता पंकज नेगी, मनीष dhaundhiyal यूथ फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर यशवंत रावत, अखिलेश रावत, गौरव बिष्ट, रितिक कंडवाल, सुधांशु गैरोला, गोपाल समेत यूथ फाउंडेशन के युवा साथी उपस्थित रहे। पार्टी हर विधानसभा स्तर पर टीमों का गठन कर घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। जिसके तहत आज जाख गांव में लगभग दो सौ लोगों का घर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। संगठन मंत्री अनूप चौहान कहना है कि यदि किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होती है तो ऐसे लोगों का पार्टी अपने स्तर से निशुल्क उपचार करेगी। जिसके लिए पार्टी ने देहरादून में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया है। पार्टी अगले कुछ दिनों में युथ फाउंडेशन के साथ मिलकर हर ब्लॉक स्तर पर 10 आइसोलेशन वार्ड बनाने की कोशिश करेगी जिससे पहाड़ के लोगों को इलाज के लिए शहरों की तरफ न भागना पड़े।