Home उत्तराखंड उर्गम छेत्र में आफत, ग्रामीण परेशान

उर्गम छेत्र में आफत, ग्रामीण परेशान

24
0

उर्गम गांव में आफत,
जोशीमठ उर्गम मोटर मार्ग 5 दिनों से बंद

चमोली जनपद में पिछले 1 सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है बारिश का सबसे ज्यादा असर दशोली विकासखंड और जोशीमठ विकासखंड में दिखाई दे रहे यहां लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है लोगों के खेत खलियान में दरार पड़ गई है तो ही मकानों के नीचे भी भूस्खलन हो रहा है

जोशीमठ विकासखंड की बात करें तो यहां उर्गम गांव के तल्ला बडगिंन्डा के 130 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं गांव के नीचे लगातार भूस्खलन हो रहा है भूस्खलन की वजह से गांव के ग्रामीण परेशान है। वहीं जोशीमठ उर्गम मोटर मार्ग भी बरसात की वजह से 5 दिनों से बंद पड़ा हुआ है ग्रामीण जान जोखिम मैं डाल का रास्ता पार कर रहे हैं। वहीं दशोली विकासखंड में भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है मठ बेमरू गांव,बिरही घाटी में भी लगातार बारिश की वजह से नुकसान हो रहा है सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं तो वहीं किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही है
इस दौरान मिकल देवी प्रधान, राजेंद्र टम्टा, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार मौजूद रहे