राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ-पोखरी मे मुख्य अतिथि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल शोध संस्थान के सचिव डा0 योगम्बर बर्त्वाल तथा बद्रीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने संयुक्त रूप से कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल की मूर्ति का अनावरण एवं बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने स्व0 नरेन्द्र सिंह भंडारी की पुस्तक का विमोचन किया है।उन्होने इस अवसर पर कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल के जीवन व उनकी रचनाओ,कहानियो व नाटको का उल्लेख नंदनी,गीत माधवी,जीतू ,एकांकी नाटक आदि का संपूर्ण वर्णन किया गया है, कहा कि बर्त्वाल ने सामंतवाद , साम्राज्य व साम्यवाद पर काव्य और कविताए लिखी।उन्होने कहा चन्द्रकुवंर बर्त्वाल महाकवि ही नही बल्कि वे एक वैज्ञानिक कवि थे। 28 वर्ष की छोटी सी उम्र मे उन्होने आजादी के आन्दोलन मे 24 कहानिया व 10 नाटक भी लिखे है।इस अवसर पर इनके द्वारा जन्म शताब्दि ग्रन्थ चन्द्रकुवंर उन्नयन शम्भू प्रसाद बहुगुणा व स्व0 नरेन्द्र सिंह भंडारी स्मृति ग्रन्थ रचित पुस्तको को कालेज की लाइब्रेरी को भेट किया है।विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि डा0 योगम्बर बर्त्वाल के आग्रह पर चन्द्रकुवंर बर्त्वाल की मूर्ति के लिए विधायक निधि से 150 लाख रुपए दिए । विधायक ने कहा कि वे साहित्यकार चन्द्रकुवंर बर्त्वाल का हिदृय से सम्मान करते है। उन्होने बर्त्वाल की मूर्ति लगाने का प्रयास किया है।कहा कि वे इस प्रकार की महान विभूतियो के सम्मान मे जो भी कार्य करने का मौका मिलेगा। सेवा करूँगा। इस मौके पर महाविद्यालय के लिए विधायक भट्ट ने प्राथमिकता के अधार सभी समस्याए पूरी करने का आश्वासन दिया। डा0 मानवेन्द्र बर्त्वाल ने कहा कि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल ने प्रकृति पर कविताओ का संग्रह किया है, इनकी पुस्तके वर्तमान समय मे महाविद्यालयो मे अध्ययन तथा शोध कार्य मे उपयोग हो रही है। वहीं विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा अधूरे पालिटैकनि भवन के लिए 60 लाख की स्वीकृति हो गयी है स्वगीय नरेंद्र भंडारी के नाम पर घोषित कर दिया गया वहीं कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने दूरभाष के माध्यम से संबोधित कर कहा महाविद्यालय की जो भी समस्या होगी उसका समाधान किया जाएगा विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा जल्द महाविद्यालय में वाई-फाई से आनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।
कार्यक्रम मे नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत, प्राचार्य संदीप कुमार शर्मा,निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक बर्त्वाल, शिवराजसिंह पंवार, दिगपाल नेगी रामेश्वर त्रिपाठी,वत्सला सती, देवेन्द्र बर्त्वाल, चक्रधर चमोला, बीएन किमोठी,डा 0 मातवर रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे। और संचालन डा 0 नन्द किशोर चमोला ने किया है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.