अल्मोड़ा- सल्ट क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के विरोध में क्षेत्र के ग्रामीण सड़क पर उतर आये। ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत के नेतृत्व में रामनगर डोटियाल मोटर मार्ग के पैसिया बैंड पर दो घंटे तक जाम लगाया। तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।ग्रामीणों का कहना था कि सल्ट की सड़कों में बिछाया जा रहा डामर एक सप्ताह में ही उखड़ जा रहा है। जिससे सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जितनी भी सड़कें बनाई गई हैं उनका भी डामर उखड़ने से दुर्घटनाओं का खतरा बड़ गया है। जाम की सूचना पर तहसीलदार ललित मोहन और लोनिवि के एई सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। इनके सामने ग्रामीणों ने सड़क में लापरवाही से डामर बिछाने वाले इसठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनका लाइसेंस रद्द करने और प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की। मांगों पर सहमति बनने के बाद जाम खोल दिया गया। इधर करीब आधे घंटे तक जाम रहने के कारण क्षेत्र का यातायात भी बाधित रहा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.