Home उत्तराखंड वाहन दुर्घटना में लापता संदीप की खोजबीन को लेकर ग्रामीणों ने किया...

वाहन दुर्घटना में लापता संदीप की खोजबीन को लेकर ग्रामीणों ने किया आंदोलन शुरू

30
0

जोशीमठ: 5 मई 2022 को भाप कुंड के समीप वाहन दुर्घटना में लापता युवक का पता न चल पाने के विरोध में ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया है ग्रामीणों का कहना है कि एक माह बाद भी दुर्घटना में लापता युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है लापता युवक के परिजन परेशानी में है मामले को लेकर नीती घाटी जनजाति के लोग अब आंदोलन में ओ सी एस कम्पनी में कार्यरत सन्दीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह जो कम्पनी का वाहन चालक था दिनांक 5/5/22 को भापकुंड के समीप वाहन धोली गंगा खाई में गिरने से युवा सन्दीप लापता हो चुके है ग्रामीणों द्वारा सासन प्रशासन को लिखित व् कम्पनी ओ सी स (O ASIS ) द्वारा उचित कार्य वाही व् मृतक परिजनों को कोई मुवॉजा व् युवा की खोज बिन नही की गई जिस से आक्रोशित ग्रामीणों ने 1/6/22 रयूली बग्ड में धरना प्रदर्सन सुरु कर दिया है क्षेत्र प्रमुख हरीश प्रमार ,प्रधान कोषा,लक्ष्मण सिंह रावत,पुष्कर राणा प्रधान पूर्व प्रधान दीपक सिंह,क्षेत्र पंचायत सतेन्द्र सिंह लक्ष्मण सिंह फरक्या ,सीता देवी, क्षेत्र पंचायत दिब्या देवी
रमेषी देवी।