Home उत्तराखंड विश्व हिंदू परिषद ने जोशीमठ में विद्युत परियोजना के कार्य को बन्द...

विश्व हिंदू परिषद ने जोशीमठ में विद्युत परियोजना के कार्य को बन्द करने की उठाई मांग

100
0

चमोली: जोशिमठ में लगातार हो रहे भुधँसाव से सैकड़ो परिवार बेघर हो गए, कई परिवारों की जिंदगियां खतरे में आ गईं है। शासन और प्रशासन लगातार आपदा प्रभावित छेत्रो में जुटे हुए है,
विश्व हिंदू परिषद ने भी आपदा प्रभावित छेत्रो में पहुचकर हालात का जायजा लिया, आपदा प्रभवितो से मुलाकात की ओर उनके साथ इस दुख की घड़ी में साथ खड़े होने का आश्वासन दिया,
विश्व हिंदू परिषद ने मांग रखी कि जोशीमाठ में जितने भी बड़े निर्माण है वे पूर्ण रूप से बन्द हो, विद्युत परियोजना के टनल का कार्य रोका जाए, ताकि धार्मिक नगरी जोशिमठ को बचाया जा सके। इस दौरान विभाग अध्यक्ष DP devli,विभाग मंत्री पवन राठौर,प्रांत उपाध्यक्ष चिंतामंती सेमवाल जी,जिला अध्यक्ष चमोली राकेश मैथानी,जिला अध्यक्ष प्रताप लूथरा,विभाग स्योजक प्रकाश बर्तवाल,प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप भट्ट,प्रखंड मंत्री प्रदीप नवानी,जिला सेवा प्रमुख जोत सिंह बगियाल,जिला स्योज्क विनोद राणा,जिला मंत्री प्रदीप फरस्वान आदि रहे टीम में