चमोली पुलिस द्वारा 12.02.2023 को आयोजित होने वाली राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रो पर *सुरक्षा के कड़े इंतजाम* करते हुए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।
आज *पुलिस उपाधीक्षक श्री अमित कुमार सैनी महोदय* द्वारा पुलिस कार्यालय में परीक्षा के सम्बन्ध में पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए ड्यूटी में समय से पहुंचने व अभ्यर्थियों की *डीएफएमडी व एचएचएमडी से चेकिंग फ्रिस्किंग* करने तथा किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। सभी *पुलिस उपाधीक्षक व थानाध्यक्ष लगातार भ्रमणशील* रहकर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को गाइड करते रहेंगे। जनपद *एलआईयू व एसओजी* लगातार सक्रिय रहकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेगी। परीक्षा केन्द्रो के आस-पास भीड़भाड़ एकत्रित नहीं होने देंगे और परीक्षा के दौरान लागू *धारा 144 द0प्र0सं0* का प्रभावी रुप से पालन करायेंगे। परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से सघन चैकिंग करने के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स नही ले जाने देंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.