Home उत्तराखंड कर्णप्रयाग के जिलासू में रामकथा का आयोजन

कर्णप्रयाग के जिलासू में रामकथा का आयोजन

48
0

कर्णप्रयाग के जिलासू में रामकथा का आयोजन 17 से
प्रसिद्व संत करेंगे रामकथा का वाचन, सुरभि शोध संस्थान कर रही है आयोजन कर्णप्रयाग से लगी जिलासू तहसील मुख्यालय पर 17 जून से राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रसिद्ध संत मोरारी बापू 16 जून को यहां पहुंचेंगे। आयोजक सुरभि शोध संस्थान के ट्रस्टी हरीश चंद्र एवं अन्य ने बताया कि 16 जून शुक्रवार को रूद्राभिषेक का पाठ आयोजित होगा। यहां चंडिका मंदिर परिसर में स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर में काशी के पंडित स्थानीय पंडितों के साथ मिलकर आयोजन संपन्न करेंगे। जिसके बाद 17 जून को संत मोरारी बापू की कथा का शुभारंभ होगा।
राम कथा के आयोजक सुरभि शोध संस्थान के ट्रस्टी हरीश चंद्र ने बताया कि जिलासू में आयोजित होने वाली रामकथा की तैयारी तेजी से चल रह है। 17 जून से होने वाली कथा के लिए संत मोरारी बापू 16 जून को यहां पहुंचेंगे। जिनके स्वागत के लिए थारू, भोटिया एवं स्थानीय महिलाएं पारंपरिक रूप से मौजूद रहेंगी। साथ ही शाम चार बजे विधायक अनिल नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी एवं अन्य अतिथियों के साथ मोरारी बापू कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। जबकि 18 जून से 25 जून तक कथा का आयोजन किया जाएगा। हरीश चंद्र ने बताया कि कथा श्रवण के लिए यहां करीब 200 से अधिक एनआरआई भी पहुंच रहे हैं। साथ ही हर रोज डेढ़ से दो हजार लोग मौजूद रहेंगे। इस दौरान आयोजन के संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह, आचार्य राजेंद्र प्रसाद पुरोहित, देवेंद्र सिंह गुसाईं आदि मौजूद थे।