भीमताल: आज प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या सेव आवर सोल (एसओएस) चिल्ड्रेन विलेज पहुंची जहां पर उन्होंने निवासरत बच्चों के साथ संवाद किया और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने संस्था का निरीक्षण भी किया ।जहां संस्था के डायरेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा उन्हें संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो और बच्चो को किस प्रकार से आगे बढ़ाने में मदद की जाती है अवगत कराया।
वही चिल्ड्रेन विलेज के बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां दी।जिसपर मंत्री ने उनकी प्रस्तुतियों को सराहा ।कहा कि निश्चित की संस्था द्वारा बच्चों को एक बेहतर वातावरण दिया जा रहा है जो सराहनीय है।ऐसी संस्थाओं से हमको भी प्रेरणा मिली है और हम भी अपने सरकारी आश्रय गृहों में आने वाले समय मे इस तरह के प्रयोग करेंगे । उन्होंने कहा कि संस्था को आश्वस्त किया कि सरकार की और से ऋषिकेश में भी एक अन्य चिल्ड्रेन विलेज खोलने के लिए मदद की जाएगी।
इस अवसर पर विधायक श्री राम सिंह कैड़ा, संस्था के डायरेक्टर श्री दीपक सक्सेना जी,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकुल चौधरी जी,युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रतीक जोशी जी,जिला प्रोबेसन अधिकारी श्रीमती वर्षा जी सहित संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।