हरिद्वार : जीआरपी मुख्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम मे श्री अजय गणपति कुंभार, पुलिस अधीक्षक रेलवेज, महोदय द्वारा गांधी जयंती से पहले ना भूलने वाला उपहार दिया गया, मौके पर लौटाए गए रेल यात्रियों के खोए हुए 130 मोबाइल फोन जिसकी उम्मीद पीड़ित छोड़ चुके थे , उनके चेहरे पर अपने मोबाइल पाने के बाद बिखरी मुस्कान, मोबाइल फोन मिलने पर सभी ने एसपी रेलवेज का किया धन्यवाद ।
विगत माह में जीआरपी एस0ओ0जी व जी0आर0पी थानों द्वारा करीब 20 लाख से अधिक कीमत के 130 मोबाइल बरामद किए हैं।
श्री अजय गणपति कुंभार, एसपी रेलवेज महोदय के आदेशानुसार व सुश्री अरुणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के दिशा-निर्देशन में यात्रियों के खोये हुए मोबाईलो कि तलाश हेतु एक टीम का गठन किया गया था । जिनके द्वारा 18/8/2023 से 20/9/2023 तक गुम हुए मोबाईलो कि आईएमईआई के आधार पर विभिन्न राज्यो उतर प्रदेश बिहार ,दिल्ली,हरियाणा, झारखण्ड आदि लगभग 22 राज्यो से कुल 130 गुम हुए मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है। एसपी रेलवेज महोदय द्वारा मोबाईल रिकवरी टीम को 2500 रु0 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
पुलिस टीम-
1-उपनिरिक्षक श्री विनय मित्तल प्रभारी एस0ओ0जी जी0आर0पी
2- है0कानि अमित शर्मा एस0ओ0जी जी0आर0पी
3- कानि0 दीपक चौधरी एस0ओ0जी जी0आर0पी
4- कानि0 विनित चौहान एस0ओ0जी जी0आर0पी
5- कानि0 मनोज सिहं एस0ओ0जी जी0आर0पी
6- कानि0 इफ्तिकार थाना जीआरपी हरिद्वार
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.