Home उत्तराखंड काण्डई पुल के पास सडक ध्वस्त, विकासनगर घाट का आवागमन ठप्प

काण्डई पुल के पास सडक ध्वस्त, विकासनगर घाट का आवागमन ठप्प

8
0

चमोलीः जनपद मे ं बारिस के चलते नंदानगर को जोडने वाला सडक मार्ग काण्डई पुल के समीप क्षतिग्रस्त होने से पूरे क्षेत्र का आवागमन ठप हो गया है। देर राज हुई भारी बारिस से पहाडांे का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लगातार हो रही बारिस चलते जनपद के सीमान्त विकास खण्ड नंदानगर को जोडने वाला एक मात्र सडक मार्ग काण्डई पुल के समीप बारिस के चलते बह गई हैं जिससे पूरे क्षेत्र की आवाजाही ठप्प हो गई है विकास खण्ड में 70ग्राम सभाओं के 35हजार से अधिक लोग इस सडक से लाभान्वित होते हैं लेकिन सडक बंद होने से आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड रहा है सामाजिक कार्यकर्ता राकेश फस्वार्ण ने बताया कि सडक मार्ग पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जाना चाहिऐ ताकि लोगों की परेशानी का समाधान हो सके वहीं क्षेत्र पंचायत दीपक रतूडी ने बताया कि क्षेत्र के लिए बडी समस्या खडी हो गई गर्भवती महिलाऐं बीमार बुजुर्ग को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल तक पहुंचाने में चुनौतियों सामने आ रही है।