Home उत्तराखंड चमोली करंट हादसे में मृतकों के परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय में शुरू...

चमोली करंट हादसे में मृतकों के परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय में शुरू किया क्रमिक अनशन

10
0

चमोलीः 19जुलाई2023 करंट हादसे में मृतक लोगों के परिजनों ने विभिन्न मांगों केा लेकर जिलाधिकारी कार्यालय क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। आंदोलन कर रहे परिजनों का कहना है कि 19जुलाई का वो काला दिन उनके परिवारों के लिए अभिशाप बनकर आया। हादसे में उनके परिवारों के कमाउ मुखिया काल के ग्रास में चले गये, शासन और प्रशासन से अपनी परिवारों की स्थिति से अवगत करवाते आ रहे हैं, सरकार द्वारा मुआवजे की रकम के तौर पर 7लाख रूप भले दिये गये हों लेकिन परिवार से एक व्यक्ति को अस्थाई/ स्थाई नौकरी की भी मांग रखी थी जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके वहीं घटना में मृतकों में से 2 युवक नमामि गंगे परियोजना में कार्यरत थे उन्हें कंपनी की ओर से किसी भी तरह का लाभ नहीं दिया गया ऐसे में परिवार जनों को मजबूरीवश क्रमिक अनशन पर बैठना पड रहा है।