Home उत्तराखंड मैठाणा गांव को मॉडल विलेज बनाये जाने के प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने...

मैठाणा गांव को मॉडल विलेज बनाये जाने के प्रस्ताव पर ग्रामीणों ने जताई खुशी, जिलाधिकारी का किया धन्यवाद

54
0

चमोलीः दशोली ब्लॉक के ग्राम प्रशासन की ओर से मॉडल विलेज केे लिए चयनित किये जाने पर समस्त ग्रामवासियों ने खुशी जताई हैं।प्रशासन के इस निर्णय पर सभी ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मैठाणा ग्राम पंचायत राष्टीय राजमार्ग बदरीनाथ से लगा गांव है, स्वरोजगार के साथ विकास संबन्धी योजनाओं के धरातल पर उतराने के लिए आपर संभावानायंे हैं। गांव का अपना धार्मिक एंव राजनैतिक महत्व है। प्रशासन ने मैठाणा गांव में सरकारी योजनाओं के लिए मैठाणा गांव को एक मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने की योजना बनाते हुए रूप रेखा तैयार की जा रही है जिसमें पर्यटन, कृषि, उद्यान के साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार को लेकर योजनाओं को तैयार किया जायेगा। प्रशासन द्वारा मैठाणा गांव को मॉडल विलेज बनाये जाने के फैसले को ग्रामीणो ने सर आंखों पर लिया है, सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलाधिकारी के सामने अपने बातें रखी। वहीं जिलाधिकारी ने भी मॉडल विलेज के सपना पूरा करने में ग्रामीणों से सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान ग्राम प्रधान शिव प्रसाद डिमरी, विनोद प्रसाद मिश्रा, डा मुकेश चन्द्र सती, सुरेन्द्र प्रसाद खण्डूरी,मदन कोठियाल, महेन्द्र सती,अरविंद मैठाणी सीमा सती, अंजली डिमरी,संदीप कुमार, हिम्मत लोहानी आदि मौजूद रहे।