Home उत्तराखंड नंदप्रयाग में स्वतन्त्रता संग्राम पत्रकार राधाकृष्णन वैष्णव एवं चन्द्रावती वैष्णव की...

नंदप्रयाग में स्वतन्त्रता संग्राम पत्रकार राधाकृष्णन वैष्णव एवं चन्द्रावती वैष्णव की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

6
0

नंदप्रयाग में स्वतन्त्रता संग्राम पत्रकार राधाकृष्णन वैष्णव एवं चन्द्रावती वैष्णव की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया
नंदप्रयाग में स्वतन्त्रता संग्राम पत्रकार राधाकृष्णन वैष्णव एवं चन्द्रावती वैष्णव की पुण्यतिथि पर जूनून चैरीटैबल सोसायटी के सहयोग से शनिवार को आठ बजे से नंदप्रयाग में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें सुबह से लोगों दूर दूर के गांवों से विभिन्न बिमारियों के जांच के लिए भारी भीड़ लगी हुई है।
डॉ गिरीश वैष्णव ने कहा स्वास्थ्य शिविर में एक हजार से अधिक लोगों की विभिन्न बिमारियों की जांच की जा रही है जिसमें 25 डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य शिविर में मौजूद हैं और उनमें 15 डांक्टर विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य लोगों को निशुल्क अच्छी सेवा मिले यह स्वास्थ्य शिविर हर वर्ष लगा जाता है और जांच के बाद मरीज को तीन महीने की दवाईयां निशुल्क दी जाती है।