Home उत्तराखंड अनसूया मेले का हुआ आगाज, बदरीनाथ विधायक ने किया शुभारम्भ

अनसूया मेले का हुआ आगाज, बदरीनाथ विधायक ने किया शुभारम्भ

6
0

चमोलीः दो दिवसीय अनूसूइया मेले का आगाज हो गया है मेले का शुभारम्भ बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया। हर वर्ष दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले इस धार्मिक मेले में अलग अलग गांवों से माता की छ डोलियां सम्मलित होती हैं, कठूड, देवलधार,बणद्वारा,खल्ला, मण्डल मुख्य हैं। ये सभी डालियां अलग अलग गांवों से मण्डल अनुसूया मंदिर के मुख्य द्वारा पर पहुंचती हैं सभी डालियों के मिलन होने के बाद डोलियों भक्तों के साथ मंदिर के लिए रवाना होती है।
समिति के अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट ने बताया कि मेले में सैकडों की संख्या में निसंतान दम्पति पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए माता के दरवार में में पहुंचती हैं, मंदिर परिसर में सभी वर चाहने वाले जिन्हें बरोही कहा जाता है वे रात्रि जागरण के साथ माता से संतान की मन्नत मांगते हैं।
रविवार को माता की सभी डोलियां अत्रिमुनि आश्रम होते हुए वापस अपने अपने गंत्व्यों तक पहुंचती है।