Home राजनीति टिकट आबंटन पर नाराज कांग्रेस के 3दर्जन कार्यकर्ताओ ने पार्टी के...

टिकट आबंटन पर नाराज कांग्रेस के 3दर्जन कार्यकर्ताओ ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से दिया स्तीफा

876
0

चमोली: निकाय चुनाव में कोंग्रेस पार्टी द्वारा अध्य्क्ष पद पर टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ताओ ने जिला अद्यक्ष को लिखिति रूप में सामूहिक स्तीफा दिया है।
शुक्रवार को प्रदेश के सभी निकायों पर राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसके बाद लंबे समय से अपनी मजबूत दावेदारी करने वाले कार्यकर्ताओ में नाराजगी देखने को मिल रही है, चमोली जनपद के नगरपालिका गौचर से 37 पदाधिकारी एवम सदस्यों ने जिला अध्य्क्ष को लिखिति रूप स्व नाराजगी जताते से स्तीफा दे दिया है।
स्तीफा देने वालो में सुनील पंवार अध्य्क्ष नगर कांग्रेस कमेंट गोचर, मनीष कोहली अध्य्क्ष यूथ कांग्रेस गोचर,महासचिव कोंग्रेस सेवादल,पुष्पा शाह प्रदेश सचिव सेवादल,विक्रम नेगी कोषड्यक्ष गोचर,प्रेम बिष्ट,गिरीश शाह नगर सचिव,सुभम सिमल्टी, पवन असवाल, संतोष कोहली, शिव लाल, अर्जुन नेगी प्रवक्ता, वसुंधरा नैनवाल, सुनील नेगी, भजनी जिला सचिव महिला कांग्रेस, जगमोहन रावत, हरेंद्र चौहान, गोविंद सिंह सहित 37 लोगों ने टिकट आबंटन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपना स्तीफा जिला अध्य्क्ष को भेजा है, निकाय चुनाव से ऐन वक्त पहले कांग्रेस पदाधिकारियों एवम कार्यकताओं का स्तीफा देना चुनाव में पार्टि को भारी नुकसान पहुचा सकता है।