जोतिर्मठ:उर्गम घाटी में जय नंदा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान (जनदेश) एवं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग जोशीमठ के द्वारा 10 दिवसीय रिंगाल हस्तशिल्प प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें गांव की महिलाओं को रिंगाल के डिजाइन से संबंधित जानकारी दी जा रही है,और उन्हें अपनी दैनिक उपयोग में काम आने वाली रिंगाल के विभिन्न डिजाइनों को बनाना सिखाया जा रहा है। जनदेश संस्था के रघुवीर सिंह चौहान ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों को अपने स्थानीय उत्पादन आधारित रोजगार के प्रति जागरूक किया जाए।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर के रूम में भदूराम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में युवक मंगल अध्यक्ष अभिजीत प्रकाश के द्वारा भी कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई महिलाएं प्रतिभाग कर रही है जिसमे अंजू देवी,दर्शन कोठियाल,उर्मिला देवी,भागीरथी देवी,सरस्वती देवी,अनीता देवी आदि महिलाएं इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही है। बता दें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 से अधिक महिलाएं भाग ले रही है।