Home उत्तराखंड ट्रॉली से गिरकर युवक की हुई ...

ट्रॉली से गिरकर युवक की हुई मौत,नंदानगर का मामला

7
0

चमोली: विकासखण्ड नन्दा नगर से घुनी क्षेत्र से एक दुर्घटना का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार शादी से लॉट रहे युवक की ट्रॉली से गिरने पर मौत हो गयी।
तहसील प्रशासन घाट ने बताया कि मृतक का नाम लखपत सिंह पुत्र महिपाल सिंह जो शादी समारोह से लौट रहे थे, इस दौरान युवक ने घुनी का बिराई तोक में खनन कार्य मे लगी ट्रॉली से लवाठ तोक घुनी तक ट्रॉली से जाने की जिद्द की, इस दौरान ट्रॉली ऑपरेट कर रहे मजदूरों ने ट्रॉली से जाने के लिए मना कर लिया था लेकिन युवक की जिद्द के चलते मजदूरों ने खतरे को लेकर आगाह करते हुए ट्रॉली में बैठा दिया इस दौरान हादसा हो गया, युवक को गम्भीर चोट आई,
जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे युवक की मोत हो गयी।
तहसील प्रशासन ने बताया कि मामले में।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।