बद्रीनाथ: उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के साथ ही, यहां की सुरक्षा व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। शीतकाल के दौरान धाम की सुरक्षा का दायित्व संभालने वाली भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने अब इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) को यह जिम्मेदारी सौंप दी है।
गौरतलब है कि हर साल शीतकाल में जब श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद कर दिए जाते हैं, तब अत्यधिक विषम परिस्थितियों और भारी बर्फबारी के बीच धाम की सुरक्षा का जिम्मा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को ही सौंपा जाता है। ITBP के जवान इस दौरान दुर्गम परिस्थितियों में भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हैं।
इस वर्ष, कपाट खुलने के बाद, धाम की आगे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आज यह जिम्मा IRB द्वारा संभाल लिया गया। सुरक्षा हस्तांतरण प्रक्रिया के तहत, ITBP की सीमाद्वार यूनिट से आए जवानों ने औपचारिक रूप से IRB को चार्ज सौंपा और अब धाम की सुरक्षा का अग्रिम दायित्व IRB संभालेगी।
यह हस्तांतरण प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि धाम की सुरक्षा व्यवस्था वर्ष भर चाक-चौबंद रहे। ITBP के जवानों ने शीतकाल के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाई और अब यात्रा सीजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी IRB की होगी।