Home उत्तराखंड भालू के आतंक से दहशत में जनपद वासी: भंडारी

भालू के आतंक से दहशत में जनपद वासी: भंडारी

5
0

चमोली : जनपद चमोली के सभी विकास खंडो में भालू का आतंक के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. भालू के हमले की बढ़ती हुई घटनाओं के चलते पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने मामले को लेकर बद्रीनाथ केदारनाथ के प्रभागिय वन अधिकारी से मुलाकात करते हुए नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि जनपद चमोली में जगह-जगह भालू की चहल कदमी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है, लोग डर के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं राजेंद्र भंडारी ने डीएफओ बद्रीनाथ केदारनाथ से सख्त लहजे में कहा कि विभाग अपने सारे संसाधन झोंक कर लोगों की जान बचाने की कार्रवाई करें,उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग की लापरवाही के चलते आज लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है बुधवार को पोखरी विकासखंड के पाव गांव की रामेश्वरी देवी घास लेने जंगल गई थी इस दौरान भालू ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, रामेश्वरी देवी किसी तरह जीवित बच गई लेकिन यह पहला मामला नहीं है जब भालू के हमले में लोगों की जान पर बना आ रही है वही प्रभातिया वन अधिकारी सर्विस दुबे ने बताया की वन विभाग की ओर से भालू प्रभावित क्षेत्र एवं लोगों की सूचना पर ग्रस्त करवाई की जा रही है और विभाग के सभी कर्मचारी भालुओं के हमले को कम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं ग्रामीणों की मांग के अनुसार भालू को मारने की अनुमति के लिए उच्च अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है उनके निर्देशन के बाद ही भालू को मारने की कार्रवाई शुरू की जाएगी इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल कटक के पूर्व सदस्य वीरेंद्र रसवाल रोहित पुरोहित आदि मौजूद थे