Home उत्तराखंड रेड क्रॉस ने जेपी कम्पनी के कार्मिकों को सिखाए आपदा...

रेड क्रॉस ने जेपी कम्पनी के कार्मिकों को सिखाए आपदा के गुर

2
0

चमोली: भारतीय रेड क्रॉस शाखा चमोली की ओर जेपी कम्पनी में दिए जा रहे फर्स्ट एड एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर प्रथम सत्र में डॉक्टर डब्बर ने फ्रेक्चर एवं चोटों के गम्भीरता एवं वर्गीकरण के बारे में जानकारी दी गई, इस दौरान सर्प।दंश, भालू बंदर, कुत्ते एवं लंगूर के काटने के बाद क्या सावधानियां बरतनी होगी, मिर्गी के दौरे के दौरान सुरक्षा एवं सावधानियों की अहम जानकारी दी।
सत्र में एसडी आर एफ द्वारा आपदा प्रबंधन में सर्च एवं रेस्क्यू अभियान की जानकारी दी, जिसमें रोप, लिफ्टिंग के साथ घायलों को घटना स्थल से ले जाने की तकनीकी बताई।साथ ही जब कभी संसाधन न हो उस परिस्थिति में किस तरह से घायलों को उठाया जा सकता है इस बात का डेमोंस्ट्रेशन सहित अभ्यास करवाया गया,
इस दौरान फायर सेफ्टी की जानकारी देते हुए, आग के प्रकार एवं इससे बचाव के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस बात की जानकारी दी।
इस दौरान चेयर ओम प्रकाश डोभाल, सचिव सुरेंद्र रावत, उपनिरीक्षक एस डीआर एफ मंगल सिंह भाकुनी, विवेकानंद, संदीप गिरीश, अनिल, दीपक, मुकेश, दलजीत, शंकर बिष्ट आदि मौजूद रहे