पौड़ी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कोटद्वार में आयोजित दो दिवसीय बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए 326 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 61 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कोटद्वार पहुंचकर सर्वप्रथम दिव्यांग बालक-बालिकाओं से संवाद किया तथा उनकी शिक्षा की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने सिद्धबली मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। सनेह क्षेत्र में आयोजित फेस्टिवल स्थल पर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने उनका स्वागत किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं के गढ़वाली स्वागत गीत एवं हेरिटेज स्कूल के बच्चों की पक्षी-प्रकृति संरक्षण पर आधारित प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 21 योजनाओं का शिलान्यास (81.72 करोड़) तथा 40 योजनाओं का लोकार्पण (244.39 करोड़) किया। उन्होंने कहा कि बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल से कोटद्वार को इको-टूरिज्म की नई पहचान मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोटद्वार में बस टर्मिनल, आयुष चिकित्सालय, खोह नदी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु एसटीपी, मालन नदी पर पुल निर्माण तथा कोटद्वार-नजीबाबाद फोरलेन परियोजना प्रगति पर है। साथ ही उन्होंने हल्दूखाता पेयजल योजना, शिक्षा संस्थानों में आधारभूत ढांचे के विकास, बाढ़ सुरक्षा कार्य और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की घोषणाएं भी कीं।
विधानसभा अध्यक्षा एवं स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूरी भूषण ने कहा कि कोटद्वार क्षेत्र में लगभग 400 पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं, जो इसकी समृद्ध जैव विविधता का प्रमाण है। उन्होंने बर्ड फेस्टिवल को वार्षिक आयोजन घोषित करने का सुझाव दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह फेस्टिवल केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रकृति, जैव विविधता और जीवन के प्रति संवेदनशीलता का संदेश है। पहले दिन लगभग 2500 से अधिक लोगों की सहभागिता रही।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.







