नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेंन चौडीकरण की मांग को लेकर आज 59वे दिन भी आंदोलन जारी रहा।जबकि 23वे दिन भूख हड़ताल भी जारी रही।
आंदोलनकारी सीएम के द्वारा वर्ष 2017 में नंदप्रयाग घाट को डेढ़ बनाने की घोषणा पर वित्तीय स्वीकृति और सडक कटिंग शुरू करवाने की मांग कर रहे है।
आंदोलन के 59वे दिन आंदोलन को समर्थन देने के लिए कोरोना काल के दौरान अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी 10 लाख रुपये प्रधानमंत्री केयर फंड में दान देने वाली गौचर से देवकी भंडारी भंडारी,आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी,और पौड़ी से पत्रकार अम्बेश पंत व भगवान सिंह सहित जगतम्बा प्रसाद सती,सोहन सिंह नेगी,पुरन सिंह नेगी,जोशीमठ के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुपिया सिंह राणा सहित कई लोगो ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया।
Comments are closed.