नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेंन चौडीकरण की मांग को लेकर आज 63 दिन भी आन्दोलन जांरी रहा।जबकि आज बैंड तिराहे पर 27 दिन क्षेत्र के लोगो द्वारा भूखहड़ताल जारी रही।
बता दे कि बीते दिनों आंदोलकारियों के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा चमोली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रॉवत से मुलाकात की गई थी।लेकिन सीएम की तरफ से नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेंन की दिशा में कोई स्पष्ठ जबाब आन्दोलनकारियो को नही मिल पाया।जिसके बाद आन्दोलनकारियो के द्वारा आन्दोलन जांरी रखने की बात कही गई।आन्दोलनकारियो की मांग है जब तक सरकार डेढ़ लेंन सडक का वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश जांरी नही कर देती आन्दोलन जांरी रहेगा।आन्दोलन को दिल्ली से समर्थंन देने पहुंचे समाजसेवी पत्रकार डॉ विपिन गौड़ भी पहुंचे उन्होंने कहा की सड़क चौडीकरण की मांग को लेकर वह पीएमओ तक बात रखेंगे।
भूखहड़ताल पर बैठेने वालो में ग्राम प्रधान सितेल यशपाल राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य औमप्रकाश तुनियाल, ग्राम प्रधान चोपडाकोट गुडडू लाल,और विनोद सिंह बैठे रहे।वंही समर्थन में टैक्सी यूनियन के वीरेंद्र बिष्ट ,व्यापार संघ के प्रदीप सिंह,पूरण सिंह फ़र्श्वाण सहित सैंतोली गांव के रमेश राणा बैठे रहे।