Home उत्तराखंड दशोली से बैरासकुंड मंदिर तक मोटर मार्ग से जुडने का सपना पूरा...

दशोली से बैरासकुंड मंदिर तक मोटर मार्ग से जुडने का सपना पूरा होने की ओर

42
0

सरतोलीः दशेाली क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोडने के लिए पीएमजीएस वाई लोक निर्माण विभाग द्वारा चमोली लासी सरतोली, कुहेड मथरपाल सडकों का निर्माण किया जिसमें पूरे क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार विभाग का हर संभव सहयोग किया, कुछ जमीनी विवाद के कारण लंबे समय से दशोली क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पूरे क्षेत्र को बैरास कुण्ड महादेव से जोडने को लेकर शासन और प्रशासन से मांग रखी गई, तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा तत्कालीन जनप्रतिनिधियों की इस मांग पर हामी भरते हुए सडक विस्तारीकरण की घोषणा की थी लेकिन कुछ विवादों के चलते विभाग ने भी इस पर गंभीरता नहीं दिखाई लेकिन लगातार जनप्रतिनिधियों के दबाब के चलते और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार को एक बार पुनः लोक निर्माण विभाग की टीम सडक सर्वे कार्य हेतु मौके पर पहुंचे,
स्थानीय निवासी महेन्द्र सिंह का कहना है कि इस सडक से पूरे क्षेत्र के लोगों को अपने अराध्य देव बैरासकुण्ड महादेव के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पडेगी ।
इस दौरान विनोद राणा, जीतेन्द्र बिष्ट, लोकेश तोपाल पूवप्रधानधारकोट, संजय फस्वार्ण, सुरेन्द्र सिंह रावत, सुरी, राजेन्द्र सिंह रावत, राहुल आदि