Home उत्तराखंड दीवालीखाल में हुए लाठी चार्ज मामले पर सरकार मांगे सार्वजनिक माफीः इंदे्रश...

दीवालीखाल में हुए लाठी चार्ज मामले पर सरकार मांगे सार्वजनिक माफीः इंदे्रश मैखुरी

56
0

चमोलीः माकपा और भाकपा (माले) ने नन्दप्रयाग घाट सडक डेढ लाइन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज की भत्र्सना करते हुए सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया, प्रेस वार्ता करते हुए भाकपा माले के इंदेश मैखुरी ने कहा कि दीवाला खाल में जिस तरह पानी की बौछार और लाठियों भांजी गई वह शर्मसार कर देने वाला था, तीन महीने से सडक डेढ लाइन चैडीकरण की मांग कर रहे आंदोलन कारियों को यहां तक पहुचने के लिए शासन और प्रशासन की अनदेखी ने मजबूर किया है।, दीवाली खाल मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री के आदेश पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चमोली जिले के अपर जिलाधिकारी को जांच अधिकारी बनाया जाना भी समझ से परे हैं। इस मामले को उन्होंने कहा कि सरकार को जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और पुलिस और प्रशासन के उन अफसरों को निलंबन करना चाहिए इस आंदोेलन को शांतिपूर्ण निपटाने में असफल रहे।राजेन्द्र नेगी राज्य सचिव माकपा