चमोली: आपदा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग से मलबा हटाने को लेकर लापरवाह एनएच आईडीसीएल की निर्माणदायी संस्था एनकेजी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र गौड़ के खिलाप थाना चमोली ने डीएम एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
थाना अद्ययक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि शनिवार को सुबह 6 बजे पीपलकोटी के पास मलबा आने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ गया था जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में राहगीर सड़क खुलने का इंतजार करने लगे, पुलिस और प्रशासन द्वारा निर्माणदायी संस्था को सूचित किया गया था लेकिन एकेजी की ओर से मामले को अनदेखा किया गया इस दौरान पुलिस और प्रशासन को राहगीरों का गुस्सा ओर विरोध भी झेलना पड़ा ,5घण्टे बाद भी जब मशीन नही पहुची तो तहसील चमोली प्रशासन द्वारा मशीन की व्यवस्था की गई और सड़क से मलबा हटाया गया, जिसके बाद मार्ग सुचारु हो पाया। इससे पूर्व भी एनएच की लापरवाही को लेकर आमजन मानस की शिकायतें रही हैं ओर कई लोगो की जान भी गई हैं और कई घायल हुए हैं। एनएच की लापरवाही पर हुई कार्रवाई की आमजनमानस ने सराहना की है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.