Home उत्तराखंड लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वाति भदौरिया को मिला प्रधानमंत्री अवार्ड

लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वाति भदौरिया को मिला प्रधानमंत्री अवार्ड

25
0

स्वाति भदौरिया को मिला “मिनिस्टर्स एक्सीलेंस अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-2020”

दिल्ली: 2020 में नमामि गंगे के तहत हुए कार्यो को धरातल पर उतराने में सबसे सफल रहे चमोली जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को उनकी प्रशासनिक क्षमताओं ओर बेहतर कार्य को देखते हुए प्रधानमंत्री सम्मान से नवाजा गया।

आईएएस स्वाति भदौरिया को चमोली जिले में भारत सरकार की महत्वाकाक्षी परियोजना नमामि गंगे को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए प्राइम मिनिस्टर्स एक्सीलेंस अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-2020 से सम्मानित किया गया है। यह स्वाति भदौरिया के साथ उनके साथ काम करने वाली टीम और चमोली जिले का भी सम्मान है। कारण यह कि सीमान्त जिले के लोग श्रीमती भदौरिया के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहे हैं।

भारत सरकार ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को स्वीकार करने, पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की स्थापना की है। यह योजना रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वोत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करती है।

सीमांत जनपद चमोली में भारत सरकार के कार्यक्रम “नमामि गंगे” के सफल कार्यान्वयन के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी / आईएएस स्वाति एस. भदौरिया को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधान मंत्री पुरस्कार, 2020 से सम्मानित किया गया है। मौजूदा वक्त में स्वाति भदौरिया गढ़वाल मंडल विकास निगम प्रबंध निदेशक हैं।
आईएसएस स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि यह सम्मान समस्य जनपद वासियों ओर जिले की समस्त प्रशासनिक टीम को है जिन्होंने नमामि गंगे प्रोजेक्ट को इस मुकाम पर पहुचाया की जिले को आज प्रधानमंत्री सम्मान मिला।