चमोली:बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की मुहिम “ऑपरेशन मुक्ति” के अंतर्गत चमोली पुलिस व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से जनता को किया गया जागरूक पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार * के निर्देश पर “ऑपेरशन मुक्ति भिक्षा नही शिक्षा दें” के तहत उत्तराखंड में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु 01 अगस्त से 2 माह का “आपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है।
चमोली जनपद में प्रचलित बाल भिक्षावृत्ति अभियान को सफल बनाए जाने हेतु सुश्री नताशा सिंह सीओ ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में गोपेश्वर नगर क्षेत्र में एएचटीयू चमोली की टीम द्वारा गोपेश्वर नगर के विभिन्न स्कूलो के सहयोग से जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।
पुलिस व स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई रैली में बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, स्लोगन तथा नारे लगाकर स्थानीय लोगों को भिक्षावृत्ति का उन्मूलन कर शिक्षित समाज को स्थापित करने हेतु जागरूक किया गया। सभी लोगों से भिक्षावृत्ति जैसे बुराईयों का अंत करने के लिए अपना अभिन्न योगदान देने की अपील की गई तथा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान का जनपद में जगह जगह व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। रैली के दौरान रा0इ0का0 ,रा0बा0इ0का0, सरस्वती विद्या मन्दिर,पीस पब्लिक स्कूल के 350 से अधिक छात्र-छात्राओं* ने प्रतिभाग किया।
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान देते हुए अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस के आपातकालीन नंबरों(1090/112) पर सूचित करने की अपील की गई।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.