Home उत्तराखंड भालू के हमले से महिला गम्भीर घायल

भालू के हमले से महिला गम्भीर घायल

48
0

जोशीमठ से अभी की बड़ी खबर

शुक्रवार दोपहर को जोशीमठ नगर क्षेत्र के रविग्राम वार्ड साकुडी तोक मैं भालू ने अचानक घास काटते हुए महिला पर हमला कर दिया
बताया जा रहा है कि एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना के टाउनशिप के पास स्थानीय महिला सरस्वती देवी पत्नी देवीलाल उम्र 66 वर्ष घास काट रही थी तभी भालू ने महिला पर अचानक हमला कर दिया।
भालू के हमले में महिला को काफी चोट लगी है महिला को जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया है जहां महिला का उपचार किया जा रहा है
वहीं रविग्राम के सभासद समीर डिमरी ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर भालू को पकड़ा जाए उन्होंने बताया कि एनटीपीसी जैसे सुरक्षित एरिया में जब भालू आ सकता है तो अन्य एरिया में भालू तो आजादी से पहुंच सकता है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि वन विभाग भालू को कैद करने के लिए ठोस कार्रवाई करें अन्यथा इस और उग्र आंदोलन किया जाएगा
जोशीमठ वन क्षेत्राधिकारी चेतना कंडवाल ने बताया कि भालू को पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है साथ ही घायल महिला के उपचार के लिए वन विभाग पूरी सहायता मुहैया कराएगा।