Home उत्तराखंड लासी गांव के सिना तोक में भालू ने एक व्यक्ति पर किया...

लासी गांव के सिना तोक में भालू ने एक व्यक्ति पर किया हमला, स्थानीय लोगों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

69
0

चमोली: जनपद चमोली में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दसौली विकासखंड के लासी ग्राम पंचायत स्थित सिना तोक क्षेत्र में सुबह एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया।

पूर्व ग्राम प्रधान नयन कुंवर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार वन्यजीवों की गतिविधियाँ बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। (गोविंद लाल पुत्र रघु लाल)घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी संबंधित प्रभागीय वन अधिकारी को दे दी गई है तथा वन विभाग की टीम को क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ाने एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।