चमोली: मुख्य सचिव डा.ॅ एसएस सन्धु रविवार को बद्रीनाथ पहुंचे। उन्होंने भगवान बद्री विशाल की पूजा अर्चना कर लोकमंगल की कामना की। मन्दिर समिति द्वारा मुख्य सचिव को अंगवस्त्र शॉल व तुलसी की माला भेंटकर उनका स्वागत किया। मुख्य सचिव को हैलीपैड पर पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य सचिव ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तय समय में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बद्रीनाथ में सभी बिल्डिंग एक ही डिजाइन से तैयार करने, बद्रीश झील एवं शेष नेत्र झील का काम अक्तूबर तक, अलकनंदा पर निर्मित तीनों पुलों को दिसम्बर तक तथा आईएसबीटी का काम 10 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। फुटपाथ और सड़कों में ड्रेन वॉटर की लेबलिंग को ठीक करने और जहाँ जहाँ काम पूरा हो गया वहाँ की ड्रेसिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ड्राईवरों के लिए 500 बेड की डोरमेटरी बनाने क भीे निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य सचिव ने रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्याे सहित अराइवल प्लाजा, आईएसबीटी, हॉस्पिटल, शेष नेत्र व बद्रीश झील सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्याे का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मुख्य सचिव को मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान मास्टर प्लान के विशेष कार्याधिकारी सतीश बहुगुणा, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, गाबर के मालिक रविन्द्र रावत, पीआईयू के अधिक्षण अभियंता विपुल सैनी, मुख्य अभियन्ता राजेश शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता राजेश चन्द्रा, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिवम बंसल व पीएल सोनी, ईओ सुनील पुरोहित एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.