Home ब्रेकिंग न्यूज़ नीति वैली में गाड़ी ब्रिज के पास संदिग्ध स्थितियों में मिले...

नीति वैली में गाड़ी ब्रिज के पास संदिग्ध स्थितियों में मिले शव

208
0

चमोली: भारत तिब्बत सीमा से लगे नीति वैली के गाड़ी ब्रिज के पास 2 व्यक्ति नग्न अवस्था मे नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में देखने को मिले हैं ।जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों ही शव बिना कपड़ों के नदी में गिरे हुए हैं। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई है जोशीमठ पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है हालांकि अभी तक दोनों ही शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन जिस तरह के हालात में दोनों व्यक्ति गिरे हुए हैं उसे लोगों में संदेह के साथ-साथ दहशत भी है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।