Home उत्तराखंड पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग ने किया राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में आये...

पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग ने किया राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में आये नौटी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण,

112
0

पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में चमोली पुलिस लगातार राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में आये गांवों का स्थलीय दौरा कर आमजन से रुबरु हो रही है। *पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग बृजमोहन राणा व चौकी प्रभारी नौटी सुधा विष्ट द्वारा पुलिस टीम के साथ रेगुलर पुलिस में सम्मलित नौटी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। चौकी नौटी पर आमजन के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक महोदय का स्वागत किया गया। क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग द्वारा क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर उत्पन्न होने वाली सम्भावित कठिनाईयों एवं जनसमान्य से संवाद स्थापित करने हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी की गयी। *पुलिस चौकी खुलने पर नौटी क्षेत्र की स्थानीय जनता द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया* साथ ही पुलिस चौकी पर नवनियुक्त पुलिस स्टॉफ का धन्यवाद किया गया। गोष्ठी में उपस्थित स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर रेगुलर पुलिस की कार्यप्रणाली समझाते हुये नौटी क्षेत्र में जनसामान्य से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत, क्षेत्र में घटित होने वाली आपराधिक घटना, सड़क दुर्घटना अथवा किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा आदि घटनाएं घटित होने पर तत्काल पुलिस चौकी को अवगत कराने का अनुरोध किया गया। आप किसी भी पल किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव हेतु बेझिझक पुलिस चौकी पर आकर दे सकते हैं। पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी। चमोली पुलिस हर पल आपके साथ है। पुलिस चौकी बनने से अपराधों पर नियत्रण होगा एवं आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा। गोष्ठी उपस्थित सभी व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया तथा किरायेदार रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने हेतु बताया गया।