Home उत्तराखंड डायट की प्रस्तावित वित्तीय कार्य योजना को लेकर जिलाधिकारी ने की परिचर्चा

डायट की प्रस्तावित वित्तीय कार्य योजना को लेकर जिलाधिकारी ने की परिचर्चा

13
0

चमोली :शिक्षक प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा को सुनिश्चित करने के उदेश्य से गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में डायट की प्रस्तावित कार्ययोजना एवं गतिविधियों को लेकर परिचर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि डायट के शैक्षणिक कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षण गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। अभी तक संपादित कार्यक्रमों का तुलनात्मक अध्ययन और मूल्यांकन किया जाए। शिक्षक संघों के साथ औपचारिक बैठक करते हुए उनके अच्छे सुझावों को भी शैक्षणिक कार्यक्रमों में सम्म्लित किया जाए। शिक्षकों को उनकी रूचि के आधार पर भी प्रशिक्षण दें। ताकि बच्चों को और प्रभावशाली एवं गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सके।

प्रबंधन एवं नियोजन विभाग के प्रवक्ता ने डायट के द्वारा संपादित कार्यक्रम एवं गतिविधियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया और इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, डायट के प्राचार्य आरएस वर्त्वाल, प्रवक्ता वीरेन्द्र कठैत, बीआरसी समन्वयक प्रेम सिंह फर्स्वाण, एसएसए समन्वयक प्रदीप बिष्ट, एनजीओ अजीज प्रेमजी फाउडेसन से ववेक जोशी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।