Home Uncategorized छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह, 24 को होगा मतदान

छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह, 24 को होगा मतदान

19
0

नारायणबगड़: मगनलाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग-नारायणबगड़ में शैक्षणिक सत्र 2022-23 छात्र संघ चुनाव हेतु चुनाव की अधिसूचना जारी कर चुनाव कार्यक्रम का क्रमवार घोषणा कर दी गई है।
शनिवार को मगनलाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग-नारायणबगड़ नये शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं संयोजक निर्वाचन समिति डॉ हरीश चंद्र प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम का क्रमवार जानकारी दी है कि 19 दिसंबर को चुनाव प्रपत्रों की बिक्री,20 दिसंबर नामांकन दाखिला,21 दिसंबर को अपराह्न एक बजे तक नाम वापसी तथा इसी तिथि को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी जिसके बाद वैध सूची का प्रकाशन सुनिश्चित किया जायेगा।24 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होना है एवं उसी दिन अपराह्न दो बजे से शुरू की जायेगी तथा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।