आंदोलनकारी भुवन कठैत 5दिनों से तो कार्तिक उपाध्यक्ष ओर कुसुमलता बौडाई 3 दिनों से भूख हड़ताल।
एक तरफ सरकार ओर भाजपा संगठन प्रेम चंद्र अग्रवाल “गाली-विवाद” पर पर कोई कार्रवाई करने के मुड में नहीं दिखाई दे रहे है, तो वहीं आमजन सहित आंदोलनकारी संगठन गालीबाज मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल को हटाने की जिद से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।जिसको लेकर आंदोलनकारी ने खून से लिखा पत्र भेजकर राष्ट्रपति से भावुक अपील करते हुए उत्तराखंड के सम्मान की रक्षा करने की अपील की जिसकी प्रतिलिपी प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेजी गयी है।
⤵️भूख हड़ताल के साथ करेंगे मौन व्रत शुरू
मामले को लेकर गैरसैंण के रामलीला मैदान में चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के सामने पूर्व सैनिक भुवन सिंह कठायत निवासी चौखुटिया-अल्मोडा की भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही,तो वहीं उनके समर्थन में किसान पुत्र हल्द्वानी- नैनीताल निवासी कार्तिक उपाध्याय ओर सैनिक पुत्री सल्ट-अल्मोडा निवासी कुसुमलता बौड़ाई ने भी तीसरे दिन अपनी भूख हड़ताल और मौन जारी रखा।
⤵️खून से लिखा 4 पेज का पत्र मांग न मानने पर करे देंगे प्राण त्याग
आज भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारीयों द्वारा तसीलदार गैरसैंण महेंद्र कुमार के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को खून से लिखकर एक पत्र भेजा गया जिसमें उन्होंने मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की हैं।आंदोलनकारियों ने 4 पेज के पत्र में राष्ट्रपति से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को निर्देशित कर पहाडी राज्य में पहाडियों को विधानसभा सत्र के दौरान गाली देने वाले मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है।
मांग पूरी न होने की दशा में तीनों अनशनकारियों ने भूखे रहकर प्राण त्याग करने की बात कही है।
⤵️आंदोलनकारियों ने कही ये बातें
इस दौरान पूर्व सैनिक भुवन सिंह कठायत ने कहा कि सरकार अब सुन नहीं रही है,इसलिए आज शाम 5 बजे से वह भूख हड़ताल के बाद मौन धारण कर लेंगे,और यदि सरकार फिर भी नहीं मानी तो प्राण त्याग देंगे।
आंदोलनकारी युवा किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पूरे पर्वतीय समाज को नजरअंदाज कर बैठे हैं, यह उनकी तानाशाही है,तो अब इस तानाशाही के खिलाफ वे प्राणों का त्याग करने को भी तैयार हैं ,कुछ भी हो लेकिन गालीबाज मंत्री की कुर्सी जानी ही चाहिए।
आंदोलनकारी सैनिक पुत्री कुसुमलता बौड़ाई में कहा कि पहाड़ हमारा स्वाभिमान हैं इसे अपमानित करने वाले मंत्री को कुर्सी पर नहीं देख सकते,समाज में बिना स्वाभिमान जीवित व्यक्ति मृत के सामान हैं।
⤵️समर्थन देने वालों का सिलसिला जारी
इस अवसर पर समर्थन देने वालों में चौखुटिया के दान सिंह,खीम सिंह,हरगोविन्द तिवारी, बृजपाल सिंह,भगवत सिंह,महेंद्र बौडाई,किशन सिंह नेगी राईकोट,पूर्व प्रधान ग्वाड मनवर सिंह पंवार,पवन सिंह नेगी सिलंगी,आशीष नेगी कर्णप्रयाग,संदीप सिंह रोहिडा,पूर्व सभासद कुंवर सिंह रावत गुड्डू,पूर्व सभासद धीरज नेगी सैंजी,मंजू बिष्ट,संजय कुमार गैरसैंण,राज्य आंदोलनकारी नंदन सिंह नेगी,बिक्रम सिंह नेगी आदी उपस्थित रहे।