Home उत्तराखंड फूलों की घाटी जाने का सम्पर्क मार्ग हुवा क्षतिग्रस्त, यात्रा रोकी गयी

फूलों की घाटी जाने का सम्पर्क मार्ग हुवा क्षतिग्रस्त, यात्रा रोकी गयी

40
0

चमोली: मूसलाधार बारिश के चलते विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान संपर्क मार्ग अवरूद्ध,सैलानियों को घांघरिया में रोका गया,,
देर रात से कुंठ खाल छेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का पैदल संपर्क मार्ग हुआ अवरूद्ध,कुंठ खाल फूलों की घाटी छेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के चलते घाटी के द्वारी पेरा टॉप,और ग्लेशियर प्वाइंट में पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त,पार्क प्रबंधन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फूलों की घाटी की यात्रा फ़िलहाल रोकी,सुरक्षा के मद्देनजर आज घाटी में किसी भी पर्यटक को जाने की अनुमति नहीं मिली,पर्यटकों को घांघरिया बेसकैंप में ही रोका गया, पार्क की रेंज आफिसर चेतना कांडपाल ने बताया कि अनुकूल मौसम होने पर जल्द मार्ग दुरस्त किया जाएगा,पर्यटकों की सुरक्षा बावत फिलहाल फूलों की घाटी का प्रवेश द्वार प्रकृति प्रेमियों के लिए बन्द कर दिया गया है।