Home उत्तराखंड उत्तराखंड की रजत जयंती पर कलगोट को सड़क का उपहार, भूमि पूजन...

उत्तराखंड की रजत जयंती पर कलगोट को सड़क का उपहार, भूमि पूजन के साथ हुवा कार्य शुरू

35
0

ज्योतिर्मठ: आजादी के बाद से सड़क की मांग कर रहे डुमक कलगोट के ग्रामीनो के सपने पुरे होने की उम्मीद जगी है, बुधवार को ज्योतिर्मठ प्रमुख अनूप नेगी के साथ अनेक जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी भूमि पूजन के साथ सड़क निर्माण का कार्य शुरु किया ग्या है,

प्रमुख ज्योतिर्मठ अनूप नेगी ने बताया कि विकासखंड ज्योतिर्मठ के सुदूरवर्ती गांव डुमक कलगोट के बुजुर्गों, जनप्रतिनिधियों (पूर्व एवं वर्तमान), एवं वर्षो के संघर्षों फलस्वरूप राज्य सरकार, विधायक लखपत सिंह बुटोला एवं सभी समाजसेवियों के सहयोग के बाद कलगोट से डुमक सड़क कार्य शुरू हो पाया है,आज भी कलगोट के ग्रामीण 15-20 किमी पैदल दूरी तय कर गाँव तक पहुंचते है ,विभाग को गुणवत्ता पूर्वक एवं तकनीकी पूर्वक जनभावनाओं को देखते हुए यथाशीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधान यमुना भंडारी , कलगोट के प्रधान सहदेव सिंह रावत , क्षेत्र पंचायत सदस्य विवेक रावत , किमाणा के क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश सेमवाल , भरकी के प्रधान चंद्रमोहन पंवार , भंग्युल के प्रधान मिथलेश फर्स्वाण , यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित ,राजेंद्र भंडारी , यशवंत भंडारी ,प्रदीप भंडारी ,एवं तमाम उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियों को उनके संघर्षों हेतु