चमोलीः प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल चमोली ने प्रदेश सरकार से मदद की अपील की है।, व्यापारियों के हित मे ंकोई फैसला नहीं हुआ तो आंदोलन की दी चेतावनी। देश के साथ हर प्रदेश हर जिले हर कस्बे में व्यापारियों में भी कोराना के चलते हुए नुकसान के वहन करने की सब्र की सीमा खत्म होती जा रही है। चमोली जिले से कोराना महामारी के दौरान व्यापारियों केा किस तरह से नुकसान हुआ है उनके सामन किस तरह की परिस्थितियों उत्पन्न हुई है
इसको लेकर प्रांतीया व्यापार मंडल चमोली के बैनर तले शासन को ज्ञापन भेजा गया जिसमें व्यापारियों ने अवगत करवाया कि सरकार द्वारा नये व्यवसाय को आरम्भ करने के लिए लगातार ऋण उपलब्ध करवाये जाने की प्रक्रिया जारी है जिसका सभी व्यापारी स्वागत करते हैं। लेकिन जिन व्यापारियों पूर्व से व्यापार चलता था लेकिन विगत 7 माह से व्यापार की स्थिति नुकसान में है, व्यापारियों पर विगत 7माह से बिजली, पानी के साथ अन्य देनदारिया बढती जा रही हैं जिससे अब व्यापारी अपने आत्म सम्मान को लेकर चिंतित हैं। व्यापार संघ ने बताया कि पूर्व में भी सरकार से व्यापारियों के हितों को लेकर वार्ता हुई थी लेकिन अभी तक भी सरकारी द्वारा किसी भी तरह की मदद व्यापारियों का नहीं पहुंचाई गई है। मीडिया प्रभारी पवन राठौर ने बताया कि व्यापार संघ ने सरकार से ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी है कि कोराना महामारी के दौरान हुए नुकसान से उबारने के लिए सरकार की तरफ से व्यापारियों को 1लाख 50हजार तक का बिना ब्याज दर से ऋण दिया जाय ताकि व्यापारी इससे अपनी देनदारी और व्यसाय को खडा रख सके। उन्होंने कहा कि अब व्यापारियो के सामने कोई भी विकल्प नहीं बचा है और अब कई व्यापारियों द्वारा अपनी समस्या और आत्म सम्मान को खतरे में देखते हुए आत्म हत्या जैसा कदम भी उठाया जा रहा है।
व्यापार संघ की ओर से सरकार को चेतावनी दी गई है कि सरकार को हर वक्त व्यापारियों द्वारा सहयोग किया गया है लेकिन इस समय व्यापारियों को सरकार से मदद की दरकार है अगर सरकार द्वारा व्यापारियों के हित के लिए नहीं सोचा गया तो वे खुद के सम्मान को बचाने के लिए आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल, राकेश चन्द्र मैठाणी स.महामंत्री, मोहन राणा कोषाध्यक्ष, कुलदीप वर्मा जिला महामंत्री