हंस फाउंडेशन ने दशोली के पलेठी मेड ठेली के साथ दर्जनभर गांव में बांटे मास्क ओर सेनेटाइजर
हंस फाउंडेशन के संरक्षक माता मंगला द्वारा कोरोना से बचने के लिए जरूरी सामग्री पहुचाई। हंस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाई गई सामग्री को जाग्रति वेल फेयर सोसाइटी के माध्यम से दशोली ब्लॉक के मैठाणा पलेठी मैड ठेली नैथोलि भोरा धरकोट मथरपाल भतींज्ञाला सरतोली में वितरित की गई,
कोरोना काल मे हंस फाउंडेशन द्वारा चमोली जिले में सैकड़ों लोगो के खाद्यान्न, पल्स ऑक्सिमिटर सेनेटाइजर, मास्क वितरित की, इस क्रम में दशोली ब्लॉक के दर्जन भर गांवो में ठेली गांव के युवाओ ने सामग्री वितरित की,
इस दौरान शिव प्रसाद डिमरी प्रधान मैठाणा,रोशन कुमार प्रधान मेड ठेली, दीपा देवी प्रधान पलेठी ने माता मंगला का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा किस कोरोना काल मे इस तरह की जंन सेवा काबिले तारीफ है।
सामग्री वितरित करने में लक्ष्मण राणा, दीपक रतूड़ी, सोहन सिंह, प्रदीप सिंह , धनवीर, विवेक, सुरेंद्र रावत, धीरज सिंह, कल्याण सिंह, देवेंद्र सिंह,
Comments are closed.