चमोली : बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही के पास चट्टान टूटने से अवरुद्ध हो गयी है जिसके चलते लोगो को भारी दिक्क्तों का सामना करना पढ़ रहा
शनिवार की सुबह बिरही चढ़ा के पास बड़ी मात्रा में चट्टान से मलबा सड़क पर aa गया और राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया जिसके चलते जोशीमठ क्षेत्र के लिए आवाजाही करने वाले लोग दोनों तरफ सड़क खुलने का इन्तजार क्र रहे है पुलिस का कहना है मार्ग से मलबा हटाने का कार्य शुरू हो गया है जल्द मार्ग सुचारु क्र लिया जायेगा
यात्रा काल के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ के साथ जिला प्रशासन के सामने रहेंगे क्योकी चारधाम परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण के दौरान चट्टानों को जिस तरह से अधाअधुरा छोड़ा गया है वह आने वाले समय राहगीरों के लिए जान लेवा हो सकता है जिसमे बिरही चाढा और चमोली बाजपुर सबसे स्वेदनशीन स्थान है