गौचर : प्रधानमंत्री के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए, गौचर हवाई पट्टी को कन्टीजैन्सी हेलिपैड के रूप में चिन्हित किया गया है। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी व पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट ने गौचर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सतर्क, प्रभावी और समन्वित बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
🔎 मुख्य निर्देश एवं व्यवस्थाएँ:
1- हवाई पट्टी एवं आसपास के क्षेत्रों में बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड (BDS) और डॉग स्क्वॉड की मदद से सघन चेकिंग कराई जा रही है।
2- अधिकारियों एवं जवानों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समय से पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहुँचकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
3- ड्यूटी स्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर गहन निगरानी रखी जाए।
4- सुरक्षा प्रबंधन में शामिल सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आपसी समन्वय और संचार व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
5- किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने हेतु आकस्मिक योजना (contingency plan) को भी सक्रिय रखने पर बल दिया गया।
👮♂️ उच्चाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को सुरक्षित, संवेदनशील एवं चाक-चौबंद बनाए रखना ही प्राथमिक उद्देश्य है।








