Home उत्तराखंड कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर जलनिगम जलसंस्थान मजदूर संगठन 6अगस्त...

कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर जलनिगम जलसंस्थान मजदूर संगठन 6अगस्त से करेगा आंदोलन

49
0

चमोली: जल निगम में उच्च अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते कर्मचारी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर कार्यालय पर जल निगम जल संस्थान मजदूर संगठन ने एक आपातकाल बैठक आहूत की। प्रांतीय सचिव किशन सिंह रावत की अध्यक्षता में कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की गई, इस दौरान बैठक में बताया गया कि अधिशासी अभियंता की तैनाती न होने के चलते कर्मचारियों का वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है और कई कार्मिक ऐसे ही जो सेवानिवृत हो चुके हैं लेकिन उच्च अधिकारियों की अनुपस्थिति में उन सभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बैठक में नाराजगी जताते हुए कहा कि जल निगम प्रशासन द्वारा सीमांत जनपद चमोली की बार-बार अनदेखी की जा रही है जिसके कारण संगठन को समय-समय आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ रहा है उन्होंने चेतावनी दी है कि 5 अगस्त 2024 तक अगर उचित समाधान नहीं किया जाता है तो संगठन 6अगस्त24 से आंदोलन एवं तालाबंदी करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जल निगम प्रशासन की होगी इस दौरान सचिव नरेंद्र सिंह फर्स्वाण कोषाध्यक्ष जीत सिंह रावत उपाध्यक्ष मीरा देवी, कमल सिंह, कल्याण सिंह, राम प्रसाद पुरोहित, धूम सिंह, प्रदीप कोठीयाल विलोक सिंह रावत, रमा देवी देवेश्वरी देवी दिलबर सिंह रावत विजय सिंह असवाल और भरत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे