Home उत्तराखंड एसओजी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिबन्धित कस्तूरी मृग के...

एसओजी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिबन्धित कस्तूरी मृग के मांस, खाल व अंगो के साथ 04 अभियक्तों को किया गिरफ्तार’

11
0

चमोलीः एसओजी टीम एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग जोशीमठ रेंज के लाता वन क्षेत्र से 04 अभियुक्तों को कस्तूरी मृग (मस्क डियर शेडयूल प्रजाति) मांस, खाल व अंगो के शिकार के साथ गिरफ्तार किया गया। ’एसओजी टीम चमोली द्वारा नंदा देवी रिजर्व फॉरेस्ट रेंज वन विभाग की टीम को नेपाली तस्करो के सम्बन्ध में सटीक गोपनीय सूचना दी गई थी’ जिसके आधार पर वन विभाग की टीम द्वारा लाता वन क्षेत्र से गस्त के दौरान अभियुक्त मिन बहादुर, सलमान बोरा, ढोकल बोरा एवं बाजी लाल बोरा को प्रतिबन्धित 01 कस्तूरी मृग की खाल, 03 किग्रा0 मांस एवं 01 कस्तूरी ग्रंथि के साथ गिरफ्तार किया। वन विभाग की टीम द्वारा बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित 2022 की धारा 2/9/51 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।