चमोली :शौर्य एवं पराक्रम का उत्सव ‘‘कारगिल विजय दिवस’’ जनपद में बडे हार्षोउल्लास से मनाया गया। जिला पंचायत परिसर में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हेमंत कुमार, सीओ एनसीसी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, पूर्व विधायक कुवंर सिंह नेगी सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने कारगिल शहीदों के चित्रों पर माल्यपर्ण करते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित किए। पुलिस एवं एनसीसी जवानों ने शहीदों को सलामी दी। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर कारगिल शहीदों को याद किया गया। ब्लाक स्तरों पर भी शौर्य दिवस पर पौधरोपण सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कारगिल युद्व में देश के 527, उत्तराखंड राज्य के 75 तथा चमोली जनपद के 11 जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था।
शौर्य दिवस पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कारगिल शहीद राइफल मैन सतीश चन्द्र के पिता महेशानन्द, नायक कृपाल सिंह की पत्नी विमला देवी, नायक आनन्द सिंह के भाई खुशाल सिंह को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीलंका में लिब्रेशन तमिल टाइगर के उग्रवादियों से लौहा लेते हुए शहीद राइफल मैन सुरेन्द्र सिंह की पत्नी शांति देवी, राइफलमैन सुरेन्द्र सिंह के पुत्र युद्ववीर सिंह नायक आनंद सिंह की पत्नी कला देवी, हवलदार दिनेश चन्द्र सती की पत्नी कुसुम लता और जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग और रजोरी सेक्टर में उग्रवादियों से लडते हुए वीरगति को प्राप्त शहीद लांस नायक रघुवीर सिंह की पत्नी रेखा देवी व नायक जगदीश प्रसाद की पत्नी ऊषा देवी को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम अपने देश के अमर शहीदों की शहादत से खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने सभी को सैनिकों के अदम्य साहस एवं शौर्य गाथाओं से प्रेरणा लेने की बात कही।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हेमंत कुमार ने कारगिल शहीदों के सम्मान में उनकी वीरगाथा एवं जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि कारगिल के दुर्गम क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के घुसपैठियों व सैनिकों को 26 जुलाई को भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य सहास का प्रर्दशन करते हुए मार भगाया। कारगिल युद्व में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण केएस झिक्वांण सहित गणमान्य नागरिकों ने भी कारगिल शहीदों को नमन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में स्थानीय विद्यालयों की छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में क्राइस्ट एकडमी की छात्राओं ने प्रथम, जीजीआईसी गोपेश्वर की छात्राओं ने द्वितीय, कन्या विद्यालय नैग्वाड की छात्राओं ने तृतीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर गोपेश्वर की छात्राओं ने चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान कारिगिल दिवस की पूर्व संध्या पर संपन्न बॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता जीआईसी गोपेश्वर-रेड टीम तथा उप विजेता जीआईसी गोपेश्वर-ब्लू टीम के खिलाडियों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संगीता बिष्ट ने किया।